रायपुर शाश्वत स्वर,,
बैंक में करोड़ो रूपये की घपलेबाजी करने वाले बैंक के प्रधान खजांची सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सरोज कुमार टोप्पो ने थाना राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज करया कि वह यूनियन बैक प्रियदर्शनी नगर रायपुर में शाखा प्रबन्धक के पद पर पदस्थ है। प्रार्थी के बैंक द्वारा करेन्सी चेस्ट प्रेषण के लिये भेजने हेतु नगदी रकम की गिनती की गई तो ज्ञात हुआ
बैंक में करोड़ों रुपये की घपलेबाजी करने वाले तीन गिरफ्तार