रायपुर की महिलाएं गोबर से पेंट बनाकर कमा रहीं मुनाफा, बाजार में डिमांड बढ़ी


रायपुर की महिलाएं गोबर से पेंट बनाकर कमा रहीं मुनाफा, बाजार में डिमांड बढ़ी

Chhattisgarh News: रायपुर में महिला समूह के द्वारा गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाया जा रहा है. दिवाली को देखते हुए बाजार में इस पेंट की मांग बढ़ गई है. महिला समूह ने कई हजार लीटर पेंट की बिक्री कर ली है.
Raipur News: रायपुर की महिलाएं गोबर से पेंट बनाकर कमा रहीं मुनाफा, बाजार में डिमांड बढ़ी

(महिला समूह द्वारा गोबर से पेंट तैयार किया जाता है)

NEXTPREV

शाश्वत स्वर,,त्तीसगढ़ में यह दिवाली खास होने वाली है. इस बार यहां घरों को रंगने के लिए गोबर से बनी प्राकृतिक पेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह बाजार में मिलने वाले डिस्टेंपर से काफी सस्ता है. इसे रायपुर के गौठान में तैयार किया जा रहा है. इसे केवल 150 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है. इस वजह से महिला समूह ने कई हजार लीटर पेंट की बिक्री कर ली. इससे महिला समूह को लाखों रुपए का मुनाफा हो रहा है.